प्रयागराज: माफिया अतीक गैंग के सदस्य असलम उर्फ मंत्री का बंगला योगी सरकार ने किया जमींदोज!

यूपी में माफियाओं बाहुबलियों और दूसरे अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन नेस्तनाबूद के तहत संगम नगरी प्रयागराज में आज भी एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

माफिया घोषित किए गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के बेहद करीबी और उसके गैंग के सक्रिय सदस्य मोहम्मद असलम उर्फ मंत्री के आलीशान आशियाने को गिराने की कार्रवाई की गई।

हालांकि इससे जुड़ा मामला हाईकोर्ट में दाखिल होने की वजह से कार्रवाई को काफी देर तक रोक दिया गया। तब तक विकास प्राधिकरण के तीन बुलडोजर सिर्फ बाउंड्री वाल ही गिरा सके थे।

मकान के बाहरी हिस्से पर जैसे ही बुलडोजर चलने शुरू हुए, तभी कार्रवाई रोक दी गई। हालांकि कोर्ट की सुनवाई में मकान मालिक की याचिका खारिज हो जाने के बाद पीडीए ने 3 बुल्डोजर लगाकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही फिर से शुरू की और कुछ ही घण्टो में गैंग के सदस्य का आलीशान मकान खंडहर में तब्दील कर दिया गया।

असलम माफ़िया अतीक़ अहंमद गैंग का ख़ास गुर्गा है अतीक़ अहंमद के नाम पर इसने काफी ज़मीनों की खरीद फरोख्त की है।

असलम के खिलाफ़ प्रयागराज के धूमनगंज थाने के अलावा कौशाम्बी में भी हत्या,ज़मीन कब्जा, रंगदारी, धमकी, हत्या के प्रयास के दर्जनो मामले दर्ज है । उत्तर प्रदेश सरकार की 2017 की भू माफ़िया की लिस्ट में भी इसका नाम दर्ज है।

रिपोर्ट – मनीष वर्मा, प्रयागराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *