इटावा: महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब।

भरथना,इटावा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गुरूवार को भोर होते ही शिवालयों में ‘‘बम-बम भोले‘‘ के गगनभेदी गुंजित स्वरों के बीच शंख-घण्टा आदि की समधुर ध्वनियां गुंजायमान होने लगी। हजारों की संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ की स्तुति कर सम्पूर्ण जगत के कल्याण की कामना की।
गुरूवार को महाशिवरात्रि के पुनीत अवसर पर क्षेत्र के ग्राम रमायन स्थित प्राचीन महामंशापूर्ण श्री गंगाधर विश्वनाथ शिव मन्दिर पर भोर होते ही भोलेनाथ के दर्शन पूजन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्तजनों का जनसैलाब उमड पडा। देवों के देव महादेव के दर्शन के लिए भक्तों ने लम्बी-लम्बी लाइनों में लगकर इन्तजार करते हुए अपने आराध्य भगवान शंकर का जलाभिषेक,दुग्धाभिषेक, बेलपत्र,धतूरा,फल,फूल, मेवा आदि भेंटकर तिलक वन्दन करके विधिवत पूजन अर्चन किया तथा सैकडों महिला-पुरूष कांवरियों ने भी भगवान भोलेनाथ पर गंगाजल चढाया। साथ ही बम-बम भोले के उद्घोषों के साथ सम्पूर्ण मन्दिर परिसर गुंजायमान कर दिया। वहीं क्षेत्र के छोला मन्दिर,मोती मन्दिर,नरसिंह मन्दिर, होमगंज स्थित भोलेकुटी, श्री नर्मदेश्वर मन्दिर, डाकघर स्थित शिव मन्दिर, ऊँ श्री पागल बाबा मन्दिर समेत सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों के दर्शन पूजन का क्रम शुरू हो गया,जो पूरे दिन चलता रहा।

रिपोर्ट – विजयेन्द्र तिमोरी, इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *