इटावा: एसएमआई गेँहू खरीद केन्द्र पर दलालों का बोलबाला- सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया

इटावा। यहां के भाजपा सांसद प्रोफेसर डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने कहा है कि भरथना कृषि उत्पादन मण्डी समिति में संचालित सरकारी गेहूं खरीद केन्द्रों पर दलालों और बिचौलियों का बोलबाला है। जिसके चलते किसानों का गेहूं निर्धारित समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदा जा रहा है। बल्कि किसानों का लगातार शोषण किया जा रहा है। जिससे किसानों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। इन गड़बड़ियों के सम्बन्ध में वे जिलाधिकारी को अवगत कराकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिम्मेदारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कराएंगे। शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य के आधार पर किसानों की गेेहूं खरीद न करने के सम्बन्ध में लगातार मिल रही शिकायतों के चलते मंगलवार को भरथना कृषि उत्पादन मण्डी समिति में संचालित सरकारी गेहूं खरीद केन्द्रों का इटावा के भाजपा सांसद प्रोफेसर डॉक्टर रामशंकर कठेरिया औचक निरीक्षण करने पहुँचे थे।

उन्होंने एस एम आई गेहूं खरीद केन्द्र पर मौजूद किसानों से सीधे वार्ता करके गेहूं खरीद के दौरान हो रही गड़बड़ियों की जानकारी हासिल की,जिसपर अपनी फसल की बिक्री करने पहुँचे किसान बब्बू मिश्रा,रामकिशोर,राजबिहारी,शंकर सिंह आदि किसानों ने बिना किसी झिझक व संकोच के उनको बताया कि सरकारी गेहूं खरीद केन्द्रों पर खुले तौर पर धन उगाही चल रही है। केन्द्र संचालकों द्वारा उनसे खुलेआम अस्सी से एक सौ रूपये प्रति कुन्तल अवैध वसूली किये जा रहे हैं। आनलाइन पंजीकरण,टोकन आदि समस्त औपचारिकतायें पूर्ण होने के बाबजूद किसानों को सप्ताह सप्ताह भर मण्डी के चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मौजूद किसानों ने बताया कि खरीद केन्द्रों पर दलाल और बिचौलियों की मनमानी चलती है। दिन में मात्र एक काँटा संचालित रहता है,जिससे तौल धीमी गति से होने के कारण किसान विवश होकर घर वापस लौट जाते हैं। जबकि रात्रि में एक से अधिक तीन-तीन काँटे संचालित कर धड़ल्ले से बिचौलियों के गेहूं खरीद की तुलाई होती रहती है।

निरीक्षण के दौरान मौजूद किसानों ने गड़बड़ियां करके धनउगाही करने वाले आढ़ती और दलाल सहित बिचौलियों की एक सूची सांसद को सौंपी गई। जिसे सांसद ने उक्त सूची मौजूद उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह को देकर जाँच उपरान्त दोषी दलाल और बिचौलियों द्वारा की जा रही धांधली पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने बताया कि उक्त गड़बड़ियों के सम्बन्ध में वे खुद इटावा की जिलाधिकारी को अवगत कराकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही कराएंगे।

निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह धाकरे,जिला उपाध्यक्ष दीपकनाथ बद्री चौधरी,महामंत्री प्रशान्तराव चौबे,अनूप जाटव,हरिओम दुबे,राजेश तिवारी,चन्दन दुबे आदि भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-विजयेन्द्र तिमोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *