दो दिवसीय देंवा से महादेवा तक पद यात्रा का आरंभ! सपाइयों ने दिया कौमी एकता का संदेश!

◆जगह जगह किया गया पदयात्रा का स्वागत, सपा पार्टी पेज पर मिली यात्रा को जगह

बाराबंकी: मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड बाराबंकी के जिलाध्यक्ष शाफे जुबेरी द्वारा आयोजित कौमी एकता के प्रतीक देवा महादेवा की सरजमी जनपद बाराबंकी मे यूथ ब्रिगेड समाजवादी पद यात्रा की शुरुआत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर पदयात्रा मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड अनीस राजा, विशिष्ट अतिथि सदस्य विधान परिषद राजेश यादव राजू ने चादर पेश कर मुल्क मे अमन चैन क़ायम हो एवं अखिलेश यादव की आगामी 2022 विधान सभा चुनाव मे पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की दुआए मांगी।

देवा आस्ताना से शुरू हुई पदयात्रा का सर्वप्रथम जिला उपाध्यक्ष कामता यादव ने टीम के साथ स्वागत किया इसके उपरांत युवा सपा नेता पवन मिश्रा ने भी अपने साथियो के साथ माला पहना कर स्वागत किया, देवा से चलकर पहुंची पदयात्रा का जिला कार्यालय समाजवादी पार्टी छाया चौराहा पर जिलाध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ अहमद, पूर्व मंत्री अरविन्द कुमार सिंह “गोप” एवं सदर विधायक सुरेश यादव, सदस्य विधान परिषद राजेश यादव “राजू”, अदनान चौधरी, हुमायूँ नईम खान, प्रीतम वर्मा, अयाज़ खान, वीरेन्द्र मौर्या, बब्बी गुप्ता व जिले के सभी सपा वरिष्ठ नेताओं द्वारा फूल-माला पहनाकर ज़िलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड शाफ़े ज़ुबेरी, ज़िला प्रभारी दिग्विजय पटेल, पूर्व प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड दानिश सिद्दीक़ी एवं पदयात्रा मे शामिल सभी नौजवानों का स्वागत किया।

इसके उपरांत जिला सपा कार्यालय से नाका सतरीख चौराहा होते हुए शहावपूर चौराहा पर पूर्व जिला सचिव युथ ब्रिगेड रशीद अंसारी ने नौजवानों के साथ स्वागत किया और पद यात्रा मे शामिल हो गए ये पद यात्रा आगे मसौली चौराहे पर पहुंची, जहाँ पर मसौली चौराहे पर पद यात्रियों का स्वागत पूर्व विधायक रामगोपाल रावत एवं शकील सिद्दीकी के नेतृत्व में लल्लू प्रधान मेढ़या, अयोध्या प्रसाद, कैलाश यादव, मित्तल गौतम, विकास यादव, मोहम्मद तुफैल, मैकू लाल यादव,छोटे लाल वर्मा, मोहम्मद गय्यूर, मोहम्मद अरमान,प्रमोद धीमान,नूर मोहमद प्रधान बड़ागांव आदि लोग मौजूद रहे।

शाफ़े जुबेरी ने बताया कि आगे की पदयात्रा सुबह 8 बजे से चालू होंगी जो मसौली चौराहे, बिंदौरा चौराहा, रामनगर चौराहा, होते हुए महादेवा मंदिर पर समाप्त होंगी इस पदयात्रा मे प्रमुख रूप से युथ ब्रिगेड जनपद प्रभारी दिग्विजय पटेल, पूर्व प्रदेश सचिव युथ ब्रिगेड दानिश सिद्दीकी, अशीर किदवाई, जिला महासचिव, रोहित कश्यप, फ़हीम अहमद, जिला मिडिया प्रभारी सलमान वारसी, फ़रीद अहमद, अजय यादव, जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह “राजा”‘ एवं सरफराज़ हुसैन एडवोकेट, देव सिंह “आशू”, डाक्टर सिद्धार्थ यादव “सोनू”, शादाब शेख, धीरेन्द्र यादव “धीरू”, लवकुश यादव, राशिद अंसारी, खलील अहमद, सौरभ यादव, इंद्रजीत सिंह यादव, संतोष कुमार यादव, दिलीप यादव, सुनील यादव, शत्रुहान वर्मा, लवकुश वर्मा, अंग्रेज कुमार, हरिओम रावत, अशोक कुमार, संदीप रावत, मिश्रिलाल, अंकुर नरेश पटेल, जमाउद्दीन, संदीप यादव, अंकित यादव पावन कुमार, अनिल कुमार, सुनील, रतन लाल यादव, हरिनाम यादव, अनिल चौहान, राम सुमिरन, फहीम अहमद, उधम सिंह, दीपक यादव, दुर्गेश यादव, प्रीतम यादव आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- शोभित मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *