बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की नाराजगी के बाद प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष वैभव पवार ने 2 अध्यक्षों सहित 18 पार्टी कार्यकर्ताओं को किया पद मुक्त-

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना करने के दौरान परिसर में सुरक्षाकर्मियों से दुर्व्यवहार करने वाले मोर्चे के उज्जैन नगर के दो अध्यक्ष समेत 18 पदाधिकारी और कार्यकर्ता को जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है। BJYM के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की कड़ी नाराजगी के बाद यह फैसला लिया है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के महाकाल मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे। इस दौरान युवा मोर्चा के 18 कार्यकर्ताओं ने महाकाल मंदिर परिसर में नंदी हॉल में घुसने के दौरान हंगामा किया था। उन्होंने मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों से विवाद किया था।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने महाकाल मंदिर परिसर में दुर्व्यहार करने वालों पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र वाघेला उर्फ बाबू, सौरभ गोशर, लक्की गुर्जर, शुभम डबेवाला, नागदा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भवानी देवड़ा, कार्यकर्ता- ऋषि बाली, राहुल बैस, कमल सालानी, शिम्पी शर्मा, प्रिंस लौधवाल, सौरभ यादव, विनोद मालवीय, ऋषभ मालवीय, तनय अग्रवाल, गोवर्धन सिंह डोडिया को युवा मोर्चा की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है।

प्रदेश सहकार्यालय मंत्री उमाशंकर राजपूत द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के उज्जैन प्रवास के दौरान महाकाल में किया गया व्यवहार अनुचित था जो आपके द्वारा नहीं किया जाना चाहिए था। इस कार्य से मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंची है।

 

ब्यूरो रिपोर्ट ‘द इंडियन ओपिनियन’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *