हिंदुओं को जगाने वाले बाबा बागेश्वर धाम को रहना होगा बहुत सावधान हत्या की भी मिल रही है धमकी!

छतरपुर जिले के गरीब परिवार के बेटे ने वह कर दिखाया जो पिछले कई सालों मैं बड़े-बड़े मठाधीश नहीं कर पाए।

पिता रामकृपाल और माता सरोज के बेटे धीरेंद्र शास्त्री ने आज पूरे हिंदुस्तान को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि उसका भूत वर्तमान और भविष्य वाकई में कैसा था कैसा है और कैसा होने वाला है

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं को जगाने की कोशिश की तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने लगी

खुफिया एजेंसियों को डर है कि उन पर हिंदू विरोधी ताकते आतंकी हमले भी करवा सकती हैं पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है लेकिन साजिश रचने वालों से बेखौफ इस नौजवान संत ने सनातन हिंदू धर्म के खिलाफ उठने वाली हर आवाज का मजबूती से जवाब देना जारी रखा है ।

बागेश्वर धाम की सभाओं में जब लाखों लोग जुड़ने लगे , लोगों की समस्याएं दूर होने लगी लोगों को मनवांछित प्रश्नों के उत्तर मिलने लगे तो हिंदू विरोधियों के सिंहासन डोलने लगे इतना ही नहीं हिंदू धर्म से जुड़े कई मठाधीश भी परेशान हो गए जो हिंदुओं को जोड़ने संगठित करने और हिंदू समाज को बेहतर भविष्य का लक्ष्य देने में नाकाम रहे, ऐसे लोग युवा संत धीरेंद्र शास्त्री पर ही सवाल उठाने लगे ।

कम उम्र में तेजी से लोकप्रियता हासिल करने वाले बाबा बागेश्वर धाम का सहयोग करने की बजाय हिंदू समाज के कई स्वार्थी चेहरों ने अपने छोटे छोटे फायदों के लिए उन पर आरोप लगाना शुरू कर दिए कुछ नेता और संस्थाओं ने बाबा बागेश्वर धाम पर अंधविश्वास फैलाने और जादू टोने का आरोप लगाया बाबा ने मंच से जोरदार जवाब दिया और सवाल किया कि सीधे साधे हिंदुओं के खिलाफ साजिश कब तक चलेगी दूसरे धर्मों पर जो लोग टिप्पणी करने की हिम्मत नहीं कर पाते वह सिर्फ हिंदू धर्म के खिलाफ की साजिश कैसे कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर बाबा को करोड़ों लोग देख रहे हैं और समर्थन कर रहे हैं हालात यह है कि देश के बड़े-बड़े चैनलों में उनका इंटरव्यू लेने की होड़ मची हुई है बाबा का कहना है कि वह कोई चमत्कार नहीं करते तपोबल और साधना के दम पर अपने गुरु और अपने आराध्य बजरंगबली हनुमान बालाजी महाराज की कृपा से लोगों की समस्याएं दूर करने का प्रयास करते हैं ।

लेकिन यहां पर सबसे बड़ी बात ये है कि जब भी हिंदू समाज का कोई नेता या कोई धर्मगुरु लोकप्रिय होने लगता है उसके खिलाफ बहुत बड़ी साजिश में होने लगती है । बाबा बागेश्वर धाम गरीब आदिवासियों को ईसाई बनाने की मुहिम के खिलाफ मजबूत चट्टान बनकर खड़े हैं उनकी सभाओं में बहुत से लोग हिंदू धर्म में घर वापसी कर रहे हैं हिंदू समाज में एक नई ऊर्जा आई है और इसी वजह से बाबा बागेश्वर धाम बहुत लोगों के निशाने पर आ गए हैं । अलग-अलग नामों से बहुत से लोग उनके खिलाफ गलत टिप्पणियां भी कर रहे हैं लेकिन उनका अभियान जारी है और उनके समर्थकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । देश के तमाम संतो और राजनीतिक लोगों ने उनका समर्थन भी किया है आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण इस नौजवान संत को बहुत सावधान रहने की जरूरत है उन्हें पराजित करने के लिए साम-दाम-दंड-भेद हर तरह के दांव चले जा रहे हैं ऐसे में छोटी सी लापरवाही भी खतरनाक साबित हो सकती है ।

किसी भी मुद्दे पर कुछ भी बोलने से पहले सावधान जरूर रहना होगा साजिशों के तार बहुत लंबे हैं और मामला हत्या की धमकी तक पहुंच चुका है ऐसे में देश की सरकार को भी युवा संत धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा को लेकर गंभीर कदम उठाने की जरूरत है।

ब्यूरो रिपोर्ट द इंडियन ओपिनियन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *