सुखोई-मिराज क्रैश, एक पायलट की मौत:मिराज MP और सुखोई राजस्थान में गिरा

शनिवार सुबह वायुसेना के दो फाइटर जेट की टक्कर हो गई। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। सुखोई-30 और मिराज-2000 शनिवार सुबह लगभग 10 बजे ग्वालियर से उड़े और साढ़े दस बजे के करीब मुरैना में आपस में टकरा गए। मिराज में आग लग गई और वह मुरैना के पहाड़गढ़ में जा गिरा। हादसे में इसके पायलट विंग कमांडर हनुमंथ राव सारथी की मौत हो गई। वहीं सुखोई के दोनों पायलट इजेक्ट हुए, जो घायल हैं। सुखोई में आग नहीं लगी, लेकिन उसके विंग्स टूट गए। सुखोई बिना पायलट के घटनास्थल से करीब 90 किमी दूर राजस्थान के भरतपुर जिले के पिंगोरा में जा गिरा।

ब्यूरो रिपोर्ट द इंडियन ओपिनियन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *