
बाराबंकी। सिरौलीगौसपुर तहसील सभागार में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बी एल ओ की बैठक उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी ।
बैठक में उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने उपस्थित समस्त सुपरवाइजरो से कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित बीएलओ मतदाता पुनरीक्षण का कार्य संपादित करें जहां आवश्यक हो वहां सुपरवाइजर व उच्चाधिकारियों से मदद लें ।
इसी क्रम में तहसीलदार ने कहा कि बी एल ओ 1 अक्टूवर से 12 नवम्बर तक घर घर जाकर गणना व सर्वेक्षण करे 1 अक्टूवर से 5 नवम्बर तक ऑन लाइन आवेदन करे ।ऑन लाइन प्राप्त आवेदनों की घर घर जांच 6 नवम्बर से 12 नवम्बर तक होगी।ड्राफ्ट नामावलियों कम्प्यूटरीकृत पांण्डुलिपिक 13 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक करना है ।
ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 6दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक दावे आपत्तिंया 6दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक दावे आपत्तियों का निस्तारण 13 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचिंयों की पांण्डुलिपियों की तैयारी होगीतथा उन्हे मूल सूची यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही 20दिसम्बर से 28 दिसम्बर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गयी है ।
इस अवसर पर अध्यापक शिक्षा मित्र रोजगार सेवक अनुदेशक सफाई कर्मी आंगनबाड़ी के अतिरिक्त राजस्व निरीक्षक सीनियर लेखपाल एमपीआरसी आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार पांडेय