यूपी के इलाहाबाद और सिद्धार्थनगर जिले में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया है. हालांकि मूर्ति तोड़ने की घटना के पीछे किन लोगों का हाथ है, अभी यह सामने नहीं आ सका है. झूंसी में त्रिवेणीपुरम के पास शुक्रवार की रात शरारती तत्वों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. शनिवार तड़के जब लोगों ने टूटी हुई मूर्ति को देखा तो हंगामा करने लगे. वहीं अराजक तत्वों की गिरफ्तारी और प्रशासन द्वारा तत्काल मूर्ति लगवाने को लेकर भारी संख्या में बहुजनों से इकट्ठा होने की अपील की गई है. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.