प्रयागराज : पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में रैगिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रैगिंग की सूचना से यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में पीड़ित छात्रों की सूचना पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर ने रैगिंग के आरोप में 7 सीनियर छात्रों को यूनिवर्सिटी से निलंबित कर दिया है। यही नहीं, सभी सातों रैगिंग के आरोपी छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया और रैगिंग पर सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश पर थाना कर्नलगंज में ऐंटी-रैगिंग एक्ट के तहत FIR दर्ज करा दी गई है।
विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. राम सेवक दुबे ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से सभी 7 आरोपी छात्रों को नोटिस जारी किया गया है कि चीफ प्रॉक्टर के सामने उपस्थित होकर रैगिंग को लेकर अपनी सफाई दें। यूनिवर्सिटी प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर एक आपात बैठक कर जांच करेगी।
इस रैगिंग प्रकरण में कई अन्य सीनियर छात्रों की पहचान की जा रही है जो इसमें शामिल हैं। स्नातक प्रथम वर्ष बीए व बीएससी के छात्रों ने अपने साथ रैगिंग का आरोप लगाया है। एसएसएल हॉस्टल में नव प्रवेश स्नातक के छात्रों ने सीनियर पर हॉस्टल की छत पर मुर्गा बनाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए।
रिपोर्ट – मनीष वर्मा