*कठुआ कांड व उन्नाव घटना से आक्रोशित जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं ने निकाला कैंडल मार्च*


जहांगीराबाद ( बाराबंकी ): कठुआ में आठ साल की बच्ची से दरिंदगी और उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए शनिवार शाम जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें तीन सौ से अधिक स्टूडेंट शामिल हुए। स्टूडेंट्स ने बच्ची के साथ दरिंदगी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
बीटेक के छात्रों ने कहा कि देश में आए दिन बच्चियों व महिलाओं के साथ गैंग रेप की घटनाएं हो रही हैं। जब भी कोई घटना होती है, तो सरकार और अफसर केवल निंदा करके अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। लेकिन, ऐसा कानून नहीं बनाते जिससे कि इस तरह की घटनाएं दोबारा से न घटे। स्टूडेंट्स ने कहा कि उनकी केंद्र व राज्य सरकार से मांग है कि वह ऐसे कानून बनाएं जिससे कि कोई भी व्यक्ति इस तरह की दरिंदगी के बारे में सोच न सके। उन्नाव की घटना भी उतनी ही निंदनीय है जितनी की आसिफा रेप कांड।
संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर सैयद अहमद अली ने आशा जतायी कि पीड़िता को न्याय जरूर मिलेगा और गुनाहगारो को कठोर से कठोर सजा मिलेगी।