देवली/रामनगर: आगामी 26 सितम्बर को लखनऊ में होने वाले किसान सम्मेलन की निमित बैठक कर चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन रामबाबू द्विवेदी के संयोजन किया गया, जिसमे राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी भी मौजूद रहे और उन्होंने सरकार के साढ़े चार साल के विकास का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
ग्राम देवली स्थित आवास कार्यालय पर चाय पर चर्चा व कार्यकर्ताओं से भेंट की गयी इस दौरान निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमे प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से असाध्य रोगों के समस्त बीमारियों का प्राकृतिक तरीके से निस्तारण किया गया।
इस दौरान सहायता समूह की महिलाओं को राज्य मंत्री एवं रामबाबू द्वारा सम्मानित भी किया गया। चिकित्सा शिविर का आयोजन करने वाले डॉक्टर्स को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि जल्द ही बुढ़वल मिल का संचालन किया जाएगा। प्रदेश की योगी सरकार ने इस हेतु विशेष तैयारियां प्रारम्भ कर दी है जल्द ही यह सौगात भी जनपदवासियों को मिलेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवेश शुक्ल, प्रशांत अवस्थी, मोनू भास्कर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- शोभित मिश्रा