प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने ट्विटर पर प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध उर्वरक विक्रेता श्री राजेन्द्र कुमार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर स्टाक सील करने के निर्देश दिए। विदित हो कि कृषि मंत्री को ट्विटर पर शिकायत प्राप्त हुई थी कि ग्राम लालगंज तहसील तिलोई जनपद अमेठी में श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा अवैध रूप से उर्वरक बिक्री का कार्य किया जा रहा है।
श्री शाही ने शिकायतकर्ता की शिकायत का तुरन्त संज्ञान लेते हुए संयुक्त कृषि निदेशक (उर्वरक) एवं जिला कृषि अधिकारी को निरीक्षण कर जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। संयुक्त कृषि निदेशक (उर्वरक) की जांच आख्या में श्री राजेन्द्र कुमार को बिना प्राधिकार पत्र (लाइसेंस) के अवैध रूप से उर्वरकों का व्यापार करते हुए पाया गया। श्री राजेन्द्र कुमार के विरूद्ध उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 की उल्लंघन की दशा में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत थाना मोहनलालगंज में एफआईआर दर्ज करा दी गयी है।
रिपोर्ट – देवव्रत शर्मा