लखनऊ : ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप-प्रत्यारोपों के बीच उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट के लिए सोमवार को हुए मतदान में क्रमश: लगभग 54 प्रतिशत और 61 फीसदी मतदान हुआ. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वरलू ने बताया कि मतदान के दौरान तीन बैलेट यूनिट, तीन कंट्रोल यूनिट तथा लगभग 384 स्थानों पर वीवीपैट खराब होने की शिकायतें प्राप्त हुईं. उन्होंने कहा, ‘शाम छह बजे तक कैराना में 54.17 प्रतिशत तथा नूरपुर विधानसभा में 61 प्रतिशत मतदान हुआ. 2014 में कैराना में 73.05 प्रतिशत जबकि 2017 में नूरपुर में 66.82 फीसदी मत पड़े थे.’
वेंकटेश्वरलू ने कहा कि प्रदेश के शामली-सहारनपुर जिले के कैराना लोकसभा एवं बिजनौर जिले के नूरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के तहत सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान में कैराना सीट पर 16.09 लाख मतदाता हैं. कैराना में मतदाताओं की संख्या 3.06 लाख है. कैराना में 12 तथा नूरपुर में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं.
उपचुनाव में कुल 2056 मतदेय स्थल एवं 1094 मतदान केंद्र हैं. विज्ञप्ति में बताया गया कि मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए 184 मतदान बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी थी. उन्होंने कहा, ‘निर्वाचन क्षेत्र से तीन बैलेट यूनिट, तीन कंट्रोल यूनिट तथा लगभग 384 स्थानों पर वीवीपैट खराब होने की शिकायतें प्राप्त हुईं जिन्हें परिवर्तित कर मतदान सुचारू रूप से संपन्न कराया गया.’
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘जिन मतदेय स्थलों पर वीवीपैट खराब होने के कारण मतदान दो घंटे से अधिक बाधित रहा, उनके बारे में जिला निर्वाचन अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त की जा रही हैं. रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उक्त मतदेय स्थलों पर पुनर्मतदान के संबंध में आयोग द्वारा निर्णय लिया जायेगा.’ इससे पहले ईवीएम गड़बड़ी की शिकायतों के बीच चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया था कि खराब ईवीएम बदली जा रही हैं और जहां आवश्यक हुआ, पुनर्मतदान का आदेश दिया जायेगा.