गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का लहराया परचम.


गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का परचम लहराया है. फूलपुर में सपा के नागेन्द्र सिंह पटेल ने बीजेपी के कौशलेन्द्र सिंह पटेल को हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. नागेन्द्र सिंह पटेल ने कौशलेन्द्र को 59,613 वोटों से हराया. वहीं गोरखपुर सीट पर भी सपा के प्रवीण निषाद ने जीत दर्ज की है. निषाद ने बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ला को हराया. बीजेपी ने यहां उपेन्द्र दत्त शुक्ला को मैदान में उतारा. लेकिन सपा-बसपा और क्षेत्रीय पार्टियों के गठजोड़ की वजह से बीजेपी का मजबूत किला ढह गया. वहीं गोरखपुर और फूलपुर दोनों ही जगह कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. और वही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर व फूलपुर चुनाव में भाजपा की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये चुनाव हमारे लिए सबक हैं। जो नतीजे आए हैं हम उनका सम्मान करते हैं और विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हैं।
हालांकि, योगी ने ये भी कहा कि उपचुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी रहते हैं, जबकि आमचुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों पर मतदान होता है। ऐसे में हम इस हार से सबक लेकर मंथन करेंगे। हमें यकीन है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो गरीब कल्याण की योजनाएं चलाई जा रही हैं या देश में परिवर्तन के जो काम हुए हैं, उन्हें जनता समझेगी।
उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को राजनीतिक सौदेबाजी करार दिया और कम मतदान प्रतिशत को भी हार का एक कारण बताया।