गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने 2 दिवसीय दौरे पर थे । दौरे के दूसरे दिन आज महाराणा प्रताप इंटर कालेज के प्रांगढ़ मे मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप मे कम्बल वितरण और श्रद्धांजलि सभा मे शिरकत किया। वही मुख्यमंत्री योगी स्वर्गीय ओमलता देवी शाह के 12 पुणतिथि के अवसर पर गरीब असाहायो को कम्बल वितरण किया। मुख्यमंत्री योगी के सानिध्य मे स्वर्गीय ओमलता शाह हर पुणतिथि पर नवल शाह परिवार के लोगो के द्वारा गरीबो को कंबल वितरण का आयोजन महाराणा प्रताप इंटर कालेज के परिसर मे होता चला आ रहा है !
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्भोधन मे सभा को सम्भोधित करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब लाचार लोगो के ठंड से बचने और कम्बल रैन बसेरो के लिए 19 करोड़ कि धनराशि मुख्यमंत्री कोष से बहोत पहले हि स्वीकृत किया है ।
रिपोर्ट – मनोज कुमार, गोरखपुर