गोरखपुर में हार के बाद योगी ने रद्द किए अपने सभी कार्यक्रम, अधिकारियों की मीटिंग बुलाई


लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के गढ़ गोरखपुर और एक अन्‍य संसदीय क्षेत्र फूलपुर में हुए उपचुनाव में बीजेपी की हार ने पार्टी की अंदरूनी राजनीति में हलचल मचा दी है। पार्टी जहां इस मसले पर मंथन में जुटी हुई है, वहीं मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर अधिकारियों की बैठक बुलवाई है। सीएम योगी की ओर से अचानक बुलाई गई बैठक को लेकर अधिकारियों में भी खलबली है। दोनों संसदीय सीटों पर उपचुनावों के नतीजों का ऐलान बुधवार को किया गया था, जिसमें सपा-बसपा गठबंधन को जीत मिली और बीजेपी ने दोनों सीटें गंवा दी।

इन दोनों सीटों पर हार से बीजेपी में निराशा है। योगी ने जहां इसकी वजह ‘अतिआत्‍मविश्‍वास’ को बताया, वहीं उपचुनाव जीतने के बाद सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नतीजों से भविष्‍य के चुनाव को लेकर संकेत मिले हैं। गोरखपुर सीट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फूलपूर सीट उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। यहां उपचुनाव के लिए मतदान गत 11 मार्च को हुआ था, जिसके नतीजों का ऐलान 14 मार्च को किया गया। गोरखपुर की हार से बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में अधिक निराशा व हताशा है, क्‍योंकि वर्ष 1991 के बाद पार्टी यहां पहली बार हारी है।