बाराबंकी के ग्राम टेरी में जन सेवक पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक प्रदेश महासचिव रामू यादव के नेतृत्व में की गई, जिसमें बाराबंकी जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी सम्मिलित हुए इस बैठक में जिले में किसानों की तमाम लंबे समस्याओं पर चर्चा हुई| दुख की बात यह है कि आज पूरे जिले में किसानों के दूध के उत्पादन की लागत ज्यादा है ,और दूध की खरीद का उचित समर्थन मूल्य जितना होने के कारण जिले का किसान परेशान हैधान की खरीद भी जीरो है गन्ना उत्पादन की लागत काफी बढ़ गई है गन्ने का समर्थन मूल्य ना बढ़ाना किसानों के जले पर नमक छिड़कने जैसा है| किसानों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है ऐसे में किसान जाए तो कहां जाए|
इस मौके पर योगेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी जिला उपाध्यक्ष संगठन त्रिभुवन नाथ शुक्ला जिला उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव मोतीराम मोहित सिंह मुन्ना वस्ती सरवन कुमार शिव प्रसाद रावत आदि मौजूद थे|