*जानिए क्यों जन सेवक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक प्रतिमा पर मोमबत्ती जलाकर किया विरोध प्रदर्शन*



आज दिनांक 19 जनवरी 2019 को शहीद स्मारक लखनऊ पर कश्मीरी पंडितों के हक में आवाज उठाते हुए कश्मीर निष्कासन दिवस कार्यक्रम में कई कश्मीरी पंडितों के साथ शामिल होते हुए जनसेवक पार्टी के अधिकारी गणों द्वारा मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया|

इस अवसर पर जनसेवक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश मिश्रा जी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों को कश्मीर में सुरक्षित कॉलोनी में अविलंब वापस बताया जाना चाहिए| साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा इन सभी लोगों को आत्मरक्षा है हथियार के लाइसेंस तुरंत उपलब्ध कराए जाने चाहिए|

उन्होंने सभी कश्मीरी पंडितों को मिलिट्री ट्रेनिंग दिए जाने के लिए अति आवश्यक बताया| पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शिवम भारद्वाज ने कहा कि 29 वर्षों में कई सरकारें आई और कहीं गई मगर सभी दलों के नेता इस मुद्दे पर सिर्फ खेल करते रहें मगर कश्मीरी पंडितों के साथ न्याय हम करेंगे|

कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव रामू यादव, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ रिच मार्स माइकल, लखनऊ जिला अध्यक्ष काशीनाथ बर्मा, वाराणसी मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन नाथ शुक्ला, लखनऊ जिला महासचिव राजकुमार पांडे, सीतापुर जिला अध्यक्ष आशीष शुक्ला, लखनऊ शहर अध्यक्ष दुर्गेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे|