*जिले के प्रसिद्ध शिक्षाविद् राम किशोर शुक्ला अब बसपा के हाथी पर सवार होकर किस तरह करेंगे, गांव गरीब की सेवा ..विद्यार्थियों को मेरिट दिलाने में पारंगत रामकिशोर राजनीत में हासिल करेंगे कौन सी मेरिट .. देखिए “द इंडियन ओपिनियन “पर आदित्य यादव के साथ मो. शकील की खास रिपोर्ट*



महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज यानी रामकिशोर शुक्ला की तपोस्थली….
… रामकिशोर शुक्ला के द्वारा स्थापित हुआ संस्थान जिसने लगातार कई वर्षों तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित यूपी बोर्ड की परीक्षाओ एक के बाद एक हाईस्कूल और इंटर की मेरिट में अपनी धाक जमा कर पूरे देश प्रदेश में हड़कंप मचा दिया था l
अब डॉ राम किशोर शुक्ला सियासत के पायदान पर उतर आए हैं लेकिन सियासत की दुनिया में मेरिट हासिल करना बहुत ही मुश्किल काम है रामकिशोर शुक्ला कैसे सियासत की दुनिया में अपना सिक्का जमा आएंगे और कैसे समाज सेवा के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में नए काम करेंगे इस तरह के कई सवाल उनसे इंडियन ओपिनियन की टीम ने किए.. और उन सवालों का बड़ी बेबाकी से उन्होंने जवाब भी दिया…

इस वीडियो कवरेज में देखिए जिले में शिक्षा जगत के दिग्गज कैसे बनेंगे सियासत के खिलाड़ी..⬇️⬇️⬇️

तो आपने देखा कि कई मुद्दों पर बड़ी बेबाकी से रामकिशोर शुक्ला ने जवाब दिया l
आज बाराबंकी ही नहीं उत्तर प्रदेश के शिक्षा जगत में उनका बड़ा नाम है ,और अब वह सियासत में नाम कमाना चाहते हैं । लेकिन सियासत का मैदान बड़े-बड़े दिग्गजों के पसीने छुड़ा देता है , अब यह देखने वाली बात होगी के एशिया के सबसे बड़े बोर्ड में लगातार मेरिट हासिल करने वाले संस्था के संचालक… राजनीति की दुनिया में कैसी सफलता हासिल करते हैंl

क्योंकि सियासत की दुनिया है वह दुनिया है जहां परीक्षा तो बहुत लोग देते हैं लेकिन बहुत से लोग मेरिट तो दूर पासिंग मार्क्स लाने के लिए भी तरस जाते हैंl जीवन की नई पारी की शुरुआत पर हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैंl

द इंडियन ओपिनियन के लिए आदित्य यादव और मो. शकील की रिपोर्ट