रिपोर्ट- कासिम अब्बास
शिया धर्म गुरु मौलाना महफूजुल हसन ने मुहर्रम के सिलसिले में ज़िला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन!
जौनपुर शिया धर्म गुरु ने मुहर्रम के सिलसिले को लेकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा धर्मगुरु ने बताया कि मुहर्रम करीब है और कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी हमारे देश में फैल चुकी है और इसे रोकने के लिए हमारा देश काफी मेहनत से लड़ रहा है और इसी बीच हमारे यहां गम का महीना शुरू होने वाला है जिसे मोहर्रम कहा जाता है और मुहर्रम में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्म के लोग इसे मिलकर मनाते हैं।
उन्होंने कहा कि इस साल मुहर्रम 21 अगस्त से शुरू हो रहा है प्रशासन से उम्मीद है कि इस गम के पर्व को मनाने के लिए गाइडलाइन जारी करें ताकि इस महामारी से बचा जा सके और मुहर्रम भी संपन्न हो जाए ज्ञापन सौंपने वालों में शिया धर्मगुरु मौलाना महफूज़ हसन खां इसरार हुसैन एडवोकेट शहंशाह हुसैन रिज़वी एडवोकेट तहसीन शाहिद इत्यादि लोग मौजूद रहे।