*ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत*

डासना
मसूरी में आध्यात्मिक रेलवे फाटक पर छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। छात्र ने कानों में ईयरफोन लगा रखा था। इसके कारण उसे ट्रेन का हॉर्न सुनाई नहीं दिया।
मसूरी के मयूरी विहार में रहने वाला शावेज (20) आजाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में पढ़ता था। इस बार उसने 12वीं की परीक्षा दी थी। पढ़ाई के साथ वह गाजियाबाद में अपने एक रिश्तेदार की दुकान पर फर्नीचर बनाने का काम भी सीख रहा था। बुधवार रात लगभग 8 बजे शावेज अपने एक दोस्त के साथ आध्यात्मिक नगर रेलवे फाटक पहुंचा। उसने कानों में ईयरफोन लगाया हुआ था। दोनों रेलवे फाटक पार करने लगे। शावेज आगे चल रहा था और उसका दोस्त कुछ पीछे। इस दौरान गाजियाबाद की ओर से ट्रेन आ गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रेन ने कई बार हॉर्न दिया, लेकिन शावेज सुन नहीं पाया। फाटक के दोनों ओर खड़े लोगों ने भी शोर मचाकर और हाथ हिलाकर आगाह करने की कोशिश की। शावेज का दोस्त भी उसे बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन जब तक वह कोई मदद कर पाता ट्रेन ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा देख शावेज का दोस्त मौके पर ही बेहोश हो गया। उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।