दूरसंचार विभाग ने कहा कि सभी सेवा प्रदाताओं को अवश्य यह सुनिश्चित करना होगा कि जुलाई, 2018 से पहले आईटी और अन्य संबंधित सिस्टम समेत उनका नेटवर्क 13 अंकों वाले सिम से जुड़ा हुआ है। 10 अंकों वाले एम2एम नंबर को 13 अंकों वाले एम2एम में बदलने का काम एक अक्टूबर, 2018 से शुरू होगा और 31 दिसंबर, 2018 को पूरा हो जाएगा।
गौरतलब है कि मशीन-टू-मशीन सिम कार्ड केवल ऑटोमेटेड मशीन के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। ऐसे कार्ड्स का इस्तेमाल बड़े स्तर पर नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए किया जाता है। इन मशीनों में छोटी से लेकर बड़ी मशीनें तक शामिल होती हैं जिन्हें इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत होती है। ऐसी मशीनें स्मार्टहोम्स, फ्लीट मैनेजमेंट, ट्रैफिक कंट्रोल, सप्लाई चेन जैसी जगह पर इस्तेमाल की जाती हैं।