हरदोई के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों में बरामद किया गया। युवती उन्नाव जनपद की रहने वाली थी जबकि चार दिन पहले अपने नाना के घर माधौगंज आई थी। युवती के साथ आये दो युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। वहीं हत्या अथवा आत्महत्या में भी कहानी उलझ गयी है जिसकी गुत्थी पुलिस सुलझाने में लगी है।
मल्लावां कोतवाली इलाके के कन्या पाठशाला के पास बाग में एक किशोरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पहले तो शव की पहचान नही हुई लेकिन कुछ देर बाद जब उसकी पहचान हुई तो पुलिस ने राहत की सांस ली। मृतक किशोरी 4 दिन पूर्व अपने नाना कैलाश के घर माधौगंज आई थी और वह उन्नाव जनपद की रहने वाली है। किशोरी गांव निवासी एक युवक व एक रिस्तेदार के साथ शुक्रवार की देर रात निकल ली थी। इसकी शिकायत नानी ने अपने दामाद रमाकांत से की थी वह लोग भी खोजबीन कर रहे थे। खोजबीन करते हुए थाना माधौगंज रिपोर्ट लिखाने पहुंचे तो वहां पुलिस ने बताया कि एक लड़की का शव मल्लावां में मिला है। जब उसकी पहचान हो गयी तो यह कहानी हत्या अथवा आत्महत्या में उलझ गई है। जबकि दोनो युवक फिलहाल फरार बताये जाते है।
रिपोर्ट-आलोक मिश्र, हरदोई