*नवनिर्माण युवा ब्रिगेड के सामाजिक कार्यों की आईएएस अजय ने की प्रशंसा, बाराबंकी स्टेशन पर युवा समाज सेवियो के साथ युवा आईएएस ने यात्रियों को मकर संक्रांति और लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए खिलाई खिचड़ी.. “द इंडियन ओपिनियन” के लिए आदित्य यादव की रिपोर्ट..*



गुरुगोविंद सिंह जी ने धार्मिक एवं शिक्षा की लड़ाई के माध्यम से पूरे देश में एक अलग धर्म की पहचान बनाई उसी तरीके से आप लोग जो यह सामाजिक कार्य कर रहे हैं वह उसी तरीके का एक बहुत अच्छा कदम है सोने पर सुहागा यह है कि एनवाईवी कार्यकर्ताओं की सोच को में दाद देता हूं , रेल में सफर कर रहे रेल यात्रियों को मकर संक्रांति गुरु गोविंद सिंह जयंती एवं लो होली के त्यौहार का एहसास इन यात्रियों को भी आपने करा दिया उक्त विचार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय कुमार त्रिवेदी उपजिलाधिकारी नवाबगंज बाराबंकी ने नवनिर्माण युवा ब्रिगेड द्वारा आयोजित प्रत्येक रविवार प्रत्येक त्यौहार कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल खिचड़ी पैकेट वितरण का शुभारंभ करते हुए स्थानीय रेलवे स्टेशन पर व्यक्त किए।

श्री द्विवेदी जी ने कहा कि आप समाज में जो कनेक्टिविटी का कार्य कर रहे हैं या कनेक्टिविटी आपको आगे बढ़ी परीक्षाओं में भी सफलता दिलाने में मददगार साबित होगी मैं आप लोगों से आशा करता हूं कि ऐसे ही कनेक्टिविटी स्थापित करके पढ़ाई में भी सर्वोच्च परीक्षाओं के परिणाम अपने पक्ष में लाएंगे।


कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि समाजसेवी देव कुमार गुप्ता, जवाहरलाल वर्मा, स्टेशन अधीक्षक वी० के० शुक्ला, अनिरुद्ध प्रताप सिंह (सोनू), इंजीनियर मनोज कुमार वर्मा (कक्का), पंकज गुप्ता (पंकी), पारितोष वर्मा ने भी संबोधन किया।
इसके पूर्व एन० वाई० बी० कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि अजय कुमार द्विवेदी जी के साथ ट्रेनों के जनसाधारण डिब्बों में खिचड़ी के पैकेट में का वितरण करते हुए सभी यात्रियों को मकर संक्रांति गुरु गोविंद सिंह जयंती व लोहड़ी की बधाई दी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रजनीश वर्मा, सूरज वर्मा, अंकुर वर्मा, राजा रवि वर्मा,शार्दूल पटेल, उत्कर्ष पटेल, अनिकेत मिश्रा, शिवम सिंह, धीरेंद्र वर्मा, रितिक चौधरी, तरुण वर्मा,अरुण वर्मा, शुभम, कृष, आशीष वर्मा,तुषार, विपिन, अनुज, आशीष मौर्य, दीपांश, आदित्य, नयन वर्मा, एवं समस्त एन० वाई० बी० परिवार मौजूद रहे