फैजाबाद में शुक्रवार देर रात पिता की लाइसेंसी पिस्टल से चली गोली से बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता की लाइसेंस पिस्टल को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना तारुन इलाके के गंगातारा गांव की है.
एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि 10 साल का शिवम पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खेल रहा था. इसी दौरान अचानक चली गोली शिवम को लग गई. शिवम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल शिवम को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मृतक के पिता अर्जुन का कहना है कि घटना के वक्त वे घर पर नहीं थे. पिस्टल बच्चे तक कैसे पहुंची ये जांच का विषय है. इस घटना को लेकर पूरा गांव स्तब्ध है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस ने उसके पिता अर्जुन पर असलहे का गलत तरीके से इस्तेमाल करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर लाइसेंस के निरस्तीकरण के लिए कार्रवाई शुरु कर दी है.