रामनगर – शोभा यात्रा के जुलूस पर हमला करने वाली घटना को संज्ञान लेते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रामबाबू द्विवेदी ने सूरजपुर गांव पहुंचकर घायलों से मिले और उनका हालचाल पूछा उन्होंने घटना में घायल शिव भगवान शुक्ला से घटना की पूरी जानकारी ली, उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है ।घटनाक्रम के एक दर्जन आरोपी वह अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं ।
हमारी सरकार व प्रशासन पूरी तरह पीड़ितों के साथ है ,दोषियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा । पूरी घटना को मुख्यमंत्री जी ने खुद संज्ञान लिया है ,और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ,वहीं भाजपा नेता श्री द्विवेदी ने पुलिस की कार्यशैली पर संतोष जताते हुए मौके पर मौजूद उप निरीक्षक महेंद्र सिंह से अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी से कार्य करने को कहा, इसके बाद उन्होंने महादेवा जाकर घटना स्थल का भी जायजा लिया, ।