*पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का योगी पे तंज ,कहा जो कुत्तों से नहीं बचा सकते, वह अपराधियों से क्या बचाएंगे*


यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को अचानक महोबा पहुंचे. उन्होंने सीतापुर में मासूमों पर आवारा कुत्तों की कहर को लेकर योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘जो सरकार कुत्तों से नहीं बचा सकती, वह अपराधियों से कैसे बचा पाएगी?’ खजुराहो से अचानक महोबा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री करहरा गांव पहुंचे और फाफाकसी के चलते आत्महत्या करने वाले किसान परिवारों से मिले.

मीडिया के पूछने पर अखिलेख ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा,

“जो सरकार सीतापुर में कुत्तों से नहीं बचा सकती, वह आपराधियों कैसे बचा पाएगी?”

उनका सीधा इशारा यूपी पुलिस के एंकाउंटर पर था.

उन्होंने गाय का जिक्र किए बिना कहा,

“यह सरकार जानवरों के नाम पर बनी है, लेकिन जानवरों की भी सुरक्षा नहीं है.”

कर्नाटक के ‘नाटक’ पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जीत हुई है, अलोकतंत्र हार गया है, नैतकिता के आधार पर केंद्र सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए.

आपको बता दें कि ढाई दिन के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा देने से पहले विधानसभा में अपने भावुकतापूर्ण भाषण में कहा कि उन्होंने जो कुछ किया, प्रधानमंत्री के कहने पर किया. इज्जत नहीं बची, तो इसमें उनका क्या कसूर है.