

रिपोर्ट – मनीष पाल,
फतेहपुर: दिव्यांग भाई से नशे की हालत में हुए मामूली विवाद से आहत छोटे भाई ने सोमवार को शाम फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। देर शाम हुई जानकारी से परिजनों में कोहराम मचा गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन गांव निवासी माधव पुत्र बलवीर शराब पीने का लती था। बताते है कि परिजन उसके शराब पीने का हमेशा विरोध करते थे जिसके चलते वह परिजनों से भी विवाद कर डालता था। जब सोमवार की शाम वह नशे की हालत में घर पहुंचा तो घर में मौजूद दिव्यांग भाई ने उसे डांट कर नशा करने का विरोध किया। नशे की हालत में वो बड़े भाई से विवाद कर बैठा। बताया जा रहा है कि जब नशा उतरा तो बड़े भाई को काफी पछतावा हुआ। इसके बाद वह कमरे में चला गया। देर शाम तक जब वह कमरे के बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने जाकर देखा तो फांसी के फंदे से झूलता मिला देख परिजनों के होश उड़ गए।वहीं मौत से परिजनों में मातम छाया रहा।