वाराणसी : भारत के चार दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं, जहां खुद प्रधानमंत्री ने उनकी अगवानी की। इससे पहले मोदी यहां पहुंचे। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। वाराणसी में मैक्रों के स्वागत के लिए खास तैयारियां की गई हैं। फ्रांसीसी राष्ट्रपति यहां पीएम मोदी के साथ हाउस बोट से गंगा की सैर भी करेंगे ।