02:43 PM IST
बनारस में रविवार की सुबह एक युवती और एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। चौबेपुर के बर्थरा कलां पुल के नीचे नाले के किनारे एक हरे रंग की समीज व लाल रंग की सलवार पहने 20 वर्षीय अज्ञात युवती की लाश को सुबह ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष ओमनारायण सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
इसके अलावा फोरेंसिक की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की। पुलिस आसपास के गांवों के लोगों के जरिये युवती की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
वहीं मंडुआडीह आरओबी के नीचे रेलवे लाइन के पास शिव मंदिर के पास सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। अज्ञात युवक के व्यक्ति के शरीर पर सफेद शर्ट, स्लेटी पैंट, चमड़े का जूता पहना था।
शव के पास ही उसका बैग भी पड़ा था। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी का कहना है कि उसके मृतक की जेब से 8500 रुपया नगद तथा भताशा से कानपुर का टिकट मिला।