टिकैतनगर, बाराबंकी थाना क्षेत्र टिकैतनगर के ग्राम पंचायत इटाहुवा पूरब में कई घर मे आग लगने से घर गृहस्थी का समान ख़ाक हो गया।बताते चलें कि मामला थाना क्षेत्र टिकैतनगर के इटाहुवा पूरब का है जहाँ अज्ञात कारणों से बुधवार की दोपहर आग लग जाने से चार घरों की गृहस्थी स्वाहा हो गई
जिसमें राधेश्याम पुत्र ननकू की पुत्री की शादी कुछ दिनों बाद के विवाह होना सुनिश्चित किया था जिसके पूरी तैयारियां दहेज का समान, आभूषण,75 हज़ार नकदी जो कि घर मे रखी थी वह आग लगने के कारण जलकर खाक हो गई इन्हीं के बगल घरो में भी आग लगने के कारण नौमिलाल पुत्र रामहरख, रामकुमार पुत्र रामहरख, नन्दलाल पुत्र राधेश्याम का लाखों का घर गृहस्थी के साथ साथ एक भैंस भी झुलस गई मौके पर पुलिस प्रशासन टिकैतनगर, व दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया इसमें कोई जन हानि नहीं हुई।