बाराबंकी – ढोल नगाड़े के साथ थिरकते पूर्व सपा विधायक


रंगों के पर्व होली के पावन अवसर पर खुशमिजाज रंगीले वह पुराने अंदाज में एक बार फिर से सपा के पूर्व ज़ैदपुर विधायक राम गोपाल रावत अपने पैतृक ग्राम-बहादुरपुर अपने समर्थकों के साथ रंग खेलते हुए नजर आए, वही विधायक ने ढोल नगाड़े वह अपने सुरीले अंदाज में एक बार फिर से आम जनता के बीच होली के दिन रंगीन किये । विधायक के इस अंदाज ने कई बार पहले भी जनता के बीच में चर्चित रहे चुके है , यही नहीं 2017 फतेहपुर में चुनावी जनसभा मैं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजोदगी के बीच चुनावी भाषण में इसी अंदाज में नज़र आये थे रामगोपाल रावत।