बाराबंकी -दूरस्थ BTC शिक्षक संघ ने बीजेपी सांसद को सौंपा पत्र


रिपोर्ट- आदित्य यादव
उत्तर प्रदेश दूरस्थ बी टी सी शिक्षक संघ ने आज दिनाक 26/02/2018 को सासंद महोदया प्रियंका रावत को 172000 शिक्षामित्रो की समस्याओ को ध्यान मे रखते हुए माननीय प्रधान मंत्री जी को पत्र लिखने से सम्बन्धित एक ज्ञापन पत्र सौपा गया ,और माननीय न्यायलय द्वारा 25/07/2017 को समायोजन रद्द होने से अवसाद मे चल रहे 450 शिक्षामित्रो ने आत्महत्या,हार्टटैक मे आकर असामयिक काल के गाल मे समा गये हैं ।इस बात को तत्काल प्रभाव से संज्ञान मे लेते हुए ,शिक्षामित्रो के हित मे माननीय प्रधानमंत्री को पत्र लिखने का कार्य किया हे , और असामयिक हुई 450 शिक्षामित्रो की मौतो पर गहरा दुःख व्यक्त किया और पूर्णरूप से संघठन को अस्वस्त किया कि हम आप बात को ऊपर तक पहुॅचाने का कार्य करेगें । इस अवसर पर विकास यादव प्रदेश मंत्री ,अखिलेश वर्मा, जिला महामंत्री ,प्रदीप वर्मा उपाध्यक्ष , रामशरन मौर्य, अरूण श्रीवास्तव ,विष्नु वर्मा ,पवन कुमार,बरखा वर्मा महिला मोर्चा अध्यक्ष ,शीलम वर्मा आदि।