बाराबंकी -पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर एकजुट हुए राज्य कर्मचारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन बाराबंकी में सरकारी कामकाज ठप करा कर कर्मचारियों ने सरकार को दी चेतावनी “द इंडियन ओपिनियन” के लिए आदित्य यादव की रिपोर्ट



बाराबकी जनपद में पुरानी पेंशन बहाली की मांगो को लेकर राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद व शिक्षक संघ पूर्ण हड़ताल पर रहा l
आज विकास भवन प्रागण में सभी विभागो के कर्मचारी एकत्रित होकर जिला अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक स्वर से सरकार को चेतावनी देने के लिए आम सभा में शामिल हुए सभा को सम्बोधित करते हुए राजस्व सग्रह अमीन संघ के जिला अध्यक्ष सर्वजीत यादव ने कहा सरकार जब तक पुरानी पेंशन की एक सूत्रीय मांग नही मान लेती तब तक हडताल जारी रहेगीl

सभा को राजेश मिश्र अमीन संघ अरूण द्विवेदी ग्राम विकास अधिकारी संघ अरूणेन्द्र वर्मा शिक्षक संघ राजेश तिवारी स्वास्थ संध आदि लोगो ने सम्बोधित किया