* बाराबंकी -समाजसेवी पंकज गुप्ता पंकी की अध्यक्षता में राजेश कश्यप और उनके सहयोगियों ने करवाया 36 गरीब जोड़ों का शुभ विवाह, बारातियों का हुआ स्वागत दिए गए उपहार…*


सामूहिक शादी समारोह में जनपद के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित हुए इस पावन अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने अपने संबोधन में कहा कि यह सामाजिक कार्य श्री पंकज गुप्ता द्वारा किया गया है जिसकी भूरि -भूरि प्रशंसा करता हूं यह कार्यक्रम सराहनीय कार्य है ऐसे कार्य कोई बड़ा दिल वाला ही कर सकता है गरीबों की जितनी भी मदद हो सके हम सभी लोगों को मिलकर करना चाहिए नव दंपतियों को इस मौके पर शुभ आशीष भी प्रदान किया
इस अवसर पर मुख्य रुप से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, सुरेश चंद गौतम पूर्व ओएसडी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश,कुंवरजामी, सुरेश चौधरी, भैरव सिंह यादव प्रधान, चौधरी अदनान, बालमुकुंद सिंह चेयरमैन, ताज बाबा राईन, संतोष कश्यप, मुन्ना गुप्ता, संतोष सिंह, सिद्धार्थ कनोजिया, राहुल राज, सिद्धार्थ गौतम, विक्रम, मोहम्मद वैस सलमानी, राजू कश्यप, कैलाश शर्मा, राजेश गुप्ता, रविनन गुप्ता खजांची, राजन शर्मा, संदीप मौर्य, उत्तम गुप्ता, ब्रिज गोपाल गुप्ता, अनुपम बाथम, अनिल कश्यप, नंदकिशोर बाथम आदि लोग मौजूद रहे
कार्यक्रम में सभी को भोजन और वर वधू को उपहार भी बांटे गए|