रिपोर्ट लक्ष्मण तिवारी
बाराबंकी थाना दरियाबाद अंतर्गत मक्का पुरवा 3 दिन पहले हुयी लापता छात्रा का मिला शव, बरहुआइंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट की परीक्षा देने गई छात्रा हुई थी लापता । सिरौलीगौसपुर के शारदा नहर में मिला छात्रा का शव । परिजनों में आक्रोश शव रखकर मलिन पुर चौराहे पर परिजन व जिला पंचायत सदस्य अपने समर्थकों के साथ कर रहे हैं प्रदर्शन ।