बाराबंकी। हरक ब्लॉक में बी डी ओ की मनमानी के चलते प्रधान संघ ने आज अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए , ब्लॉक के प्रधानों का आरोप या है कि शोभनाथ चौरसिया, बी डी ओ जब से ब्लॉक में आए हैं, तब से किसी से अच्छा व्यवहार नहीं करते और मनरेगा द्वारा जो सिंचाई नालियों की सफाई कराने पर और चकमार्ग की पटाई पर भी रोक लगा दी है,|
जब प्रधानों ने इस बात का जवाब मांगा की दोनों कार्यों पर रोक क्यों लगाई गई है, तो बी डी ओ ने बताया कि शासनादेश हैं इसलिए रोक लगाई गई है ….लेकिन जब प्रधानों ने शासनादेश मांगा तो बी डी ओ ने दिखाने से मना कर दिया। इसके साथ ही प्रधानों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12000 रुपए में शौचालय निर्माण को कराना संभव नहीं है, सरकार को इसकी धनराशि को बड़ाकर कम से कम ₹20000 करनी चाहिए। प्रधानों का कहना था कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हम लोग धरना समाप्त नहीं करेंगे।