बाराबंकी के मजीठा ग्राम में स्थित पौराणिक नाग देवता मंदिर में जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता लालता प्रसाद कोरी ने एक अनोखा आयोजन कराया।
स्त्री शक्ति और कन्या शक्ति के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए और समाज को बेटियों के हित में जागरूक करने के लिए लालता प्रसाद कोरी ने क्षेत्र की 301 कन्याओं को विशेष पूजन के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने अपने हाथों से कन्याओं के चरण पग धोए और उनका विधिवत पूजन अर्चन करते हुए उन्हें भोजन कराया और दक्षिणा देकर विधि-विधान पूर्वक विदा किया ।
मौके पर भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता लाल कोरी ने कहा कि “हमारी बेटियां हमारी कन्याएं मां लक्ष्मी का स्वरुप है हमारी संस्कृति में हमारे धार्मिक विधान में स्त्रियों और बेटियों के सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है इसलिए आवश्यक है कि हम सभी हृदय से बेटियों स्त्रियों का सम्मान करें।”
जैदपुर क्षेत्र के भाजपा नेता लालता प्रसाद कोरी की अगुवाई में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में धीरेंद्र वर्मा, देवकी वर्मा, गिरजा शंकर कोरी ,पप्पू गुप्ता, अशोक वर्मा ,अरविंद वर्मा ,सतनाम वर्मा ,विनय वर्मा, नीरज कोरी ,संग्राम सिंह चौहान, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – आदित्य कुमार , मो0 शक़ील