लखनऊ -उत्तर प्रदेश में मंगलवार से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जनहित से जुड़े मुद्दे को उठाते हुए जमकर प्रदर्शन किया ,और नारेबाजी की सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के कई विधायक हाथ में पोस्टर लिए धरने पर बैठ गए | सपा विधायकों ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था व कानून के मुद्दे को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया |
आलू की माला पहन कर बैठे सपा विधायक…….
मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे के करीब विधानसभा में लगी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने सपा विधायक आलू की माला पहन के धरने पर बैठ गए , वहीं बाराबंकी के विधान परिषद सदस्य राजेश यादव राजू आलू व प्याज की माला पहन कर नए अंदाज में मौजूदा सरकार की आलोचना ,की और बताया भारतीय जनता पार्टी किसान विरोधी पार्टी है …. किसानों के साथ अत्याचार हो रहा है | किसानों को गन्ना का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे कि किसान परेशान हो चुका है |प्रदेश की कानून व्यवस्था सबसे ज्यादा खराब हो चुकी है , आए दिन मर्डर और लूटपाट जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है|
रिपोर्ट -आदित्य यादव