राष्ट्रीय मानव अधिकार एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष, अवधेश रावत के नेतृत्व में भारतीय किसान मम
मजदूर दलित यूनियन के जिला कार्यालय पर महिलाओं को अंग वस्त्र वितरित किए गए, श्री रावत ने वस्त्र वितरण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि- प्रदेश की बीजेपी सरकार झूठे वादे करके सत्ता हासिल किया और जीएसटी नोटबंदी के बाद से मजदूरों के रोजगार पर काफी ज्यादा फर्क पड़ा जिसके कारण से आज ही मजदूर वर्ग हर तरीके से परेशान हैं, जिसको लेकर हमारी संपूर्ण मानव अधिकार टीम हर तरीके से आर्थिक मदद करने के लिए तैयार है, आगे भी हर संभव मदद की जाएगी और पूरे प्रदेश व जनपद में जहां जहां पर भी आवश्यकता पड़ेगी मैं और मेरी टीम हर तरीके की मदद करने के लिए कोशिश करूंगा|,इस मौके पर मुख्य रूप से राधे लाल यादव, शोएब राइन, शोभा यादव, मास्टर, राम कुमार चौहान, देशराज यादव ,शाहिदा बानो ,अनिल रावत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे |