भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस कर होली से पहले मनाई दीवाली, शिवरात्रि से पहले भारतीय वायु सेना की बड़ी कार्रवाई जानिए ‘द इंडियन ओपिनियन में’ क्या हुआ, कब हुआ और कैसे हुआ???



14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के 40 जवानों का बदला ले लिया गया है. इस बार भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों पर बमों की बारिश कर दी. गौरतलब है कि CRPF पर हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार पर जवाबी कार्रवाई का काफी दबाव था. देश की जनता में काफी गुस्सा और रोष देखा जा रहा था. ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री ने सेना को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूरी छूट दे दी थी.

जानिए कब और कैसे क्या हुआ ???
पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के लॉन्चपैड को ही खाली कराए गए थे, जबकि ट्रेनिंग कैंप में आतंकी मौजूद थे.

भारतीय वायुसेना ने सबसे पहले बालाकोट पर बम बरसाए.

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में भारतीय वायुसेना ने तड़के 3.48 बजे एयर स्ट्राइक किया.

मुजफ्फराबाद में भारतीय वायुसेना ने 7 मिनट तक बमबारी की और 3.55 बजे चकोती के लिए रवाना हो गए.

चकोती में 3.58 बजे शुरू हुई कार्रवाई 6 मिनट तक चली.

वायुसेना की कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के कई ठिकानों को तबाह कर दिया.

वायुसेना के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमान ने पाकिस्तान में 1000 किलो के बम गिराए हैं.

दावा किया जा रहा है कि भारत की ओर से की गई इस कार्रवाई में करीब 200 से 300 आतंकी मारे गए हैं.

भारतीय वायुसेना ने करीब 21 मिनट तक पाकिस्तान में बमबारी की है.
Report : Aditya Yadav