भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमान F16 को भारतीय वायुसेना ने मार गिराया



जम्मू। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत करने वाले मिशन को ऑपरेशन बालाकोट का नाम दिया है। वायुसेना ने यह मिशन 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमान के जरिए पूरा किया। इस स्ट्राइक के बाद अब समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से खबर आ रही है कि पाकिस्तानी विमान भारतीय वायुसेना में घुसा है और वापस जाते हुए बम गिराए। जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया।

बता दें कि जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना का उल्लंघन किया है और वापस जाते हुए बम गिराए है। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वायुसेना ने एफ-16 विमान को मार गिराया। अधिकारी ने बताया था कि बुधवार सुबह नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र में 3 किमी तक घुस आया था।

वायुसेना द्वारा पाकिस्तान से शहादत का बदला लिया जाने के बाद से पाक बौखलाया हुआ है और मंगलवार शाम से वह लगातार सीमावर्ती इलाको पर संघर्ष विराम उल्लंघन कर रहा है। हालांकि, भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के इस उल्लंघन को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। जिसमें पाक सेना की 5 चौकियां तबाह हो गई है। 

रिपोर्ट,✍️ : आदित्य यादव