बाराबंकी-सादगी की प्रतिमूर्ति थे स्व0 प्रदीप कुमार यादव उन्होने हमेशा सादगी का जीवन व्यतीत किया। सभी धर्म एवं जाति के लोगों के लिए काम करते थे स्व0 प्रदीप यादव वह हमेशा जनता की सेवा को ही अपना धर्म कर्तव्य मानते थे और आने वाले हर व्यक्ति की सेवा निस्वार्थ भाव से करते थे।
उक्त विचार आज समाजवादी नेता, विचारक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व मंत्री स्व0 प्रदीप कुमार यादव के 15वें निर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धाजलि सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व ग्राम्य विकास मंत्री अरविन्द कुमार सिंह गोप ने व्यक्त किये।
आज सुबह से ही कमरियाबाग स्थित उनकी समाधी शान्ति स्थल पर पूरे जनपद के नेताओं ने पहुच कर उनको श्रद्धाजलि अर्पित की तथा उक्त अवसर पर पूर्व प्रमुख नन्हें यादव के संयोजन में एक विराट दंगल का भी आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने फीता काटकर एवं पहलवानो का हाथ मिलाकर किया।
उक्त दंगल में पहली कुस्ती बब्लू पहलवान गाजीपुर व पंकज पहलवान गोरखपुर के मध्य हुयी जिसमें बब्लू पहलवान विजयी रहे। दूसरी कुस्ती ज्वाला सिंह पहलवान मेरठ व हरिहर पहलवान बनारस के मध्य, तीसरी कुस्ती मोनू पहलवान कानपुर व अंकित पहलवान बहराईच के मध्य चौधी कुस्ती मुकेश पहलवान गोरखपुर व राज कुमार पहलवान जौनपुर के मध्य हुयी जिसमें मुकेश पहलवान विजयी रहे।
वरिष्ठ समाजवादी लालजी यादव बैध जी की अध्यक्षता तथा सछास पूर्व प्रदेश मोहम्मद रिजवान संजय एडवोकेट के संचालन में हुए उक्त श्रद्धाजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य जगजीवन राम, पूर्व सांसद रामसागर रावत, पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा, सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव, विधान परिषद सदस्य राजेश यादव राजू, सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, पूर्व विधान परिषद सदस्य अरविन्द कुमार यादव, इं0 अरूण कुमार यादव, विकास यादव, पूर्व विधायक राममगन रावत, पूर्व विधायक राजरानी रावत, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, पूर्व विधायक रतनलाल राव, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ0 कुलदीप सिंह, सयुस पूर्व प्रदेश महासचिव हुमायू नईम खां, पासमन्दा महाज अध्यक्ष वसीम राईन, ताज बाबा राईन सभासद, विधान सभा अध्यक्ष सदर कामता प्रसाद यादव, कुर्सी राम मिलन यादव, रामनगर चौधरी अतीक, जैदसपुर शकील सिद्दीकी, मसौली प्रमुख अरफू मिया, देवा प्रमुख रमेश यादव, पूर्व प्रमुख चन्द्रशेखर गुप्ता, पूर्व प्रमुख हशमत अली गुड्डू, नि0 जिलाउपाध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा पप्पू, राम चन्द्र मिश्रा, वरिष्ठ नेता रामनाथ मौर्या, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, चौधरी अदनान, लोवा जिलाध्यक्ष फरजान उस्मानी, पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष यशवन्त यादव, महिला सभा अध्यक्ष ओम प्रभा बिट्टो, अनुसूचित प्रकोष्ठ अध्यक्ष अयोध्या रावत, जिला सचिव श्याम प्रकाश त्रिवेदी, डॉ0 नवनीत श्रीवास्तव, आशा राम वर्मा, राम फली यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल देव वर्मा, पूर्व अध्यक्ष जिला बार जगत बहादुर सिंह, वर्तमान अध्यक्ष जिला बार हरीष अग्नीहोत्री, पूर्व चेयरमैन राम नरेश वर्मा, रामदेव यादव, धीरज गुलसिया, अमित आनन्द, डॉ0 इन्द्रेश, नन्हे यादव प्रधान, बाबुल मिश्रा, नोमान मलिक, आदि लोग मौजूद थे।