मिर्जापुर में श्रम विभाग द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को यहां 501 जोड़े सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंध जाएंगे. इस विवाह समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होने जा रहे हैं जिसके बाद ये समारोह अचानक से खास हो गया है.
बता दें कि मंगलवार को तीन जनपदों मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही के श्रमिकों का विवाह कराया जाएगा. विवाह समारोह में पंजीकृत मजदूरों के लड़कियों की शादी करवाई जा रही है. सीएम के कार्यक्रम में पहुंचने की सूचना मिलने के बाद समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं. समारोह स्थल पर हेलीपैड और पांडाल का निर्माण चल रहा है. तैयारियों में कोई कमी न रह जाए इसके लिए जिले के आला अधिकारियों ने भी समारोह स्थल पर निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1 घंटे तक समारोह स्थल पर रहेंगे. योगी 2 बजे समारोह स्थल पर पहुंचेंगे और 3 बजकर 5 मिनट तक वहां रहेंगे. योगी के अलावा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ क्षेत्र के विधायक और सांसद भी विवाह समारोह में मौजूद रहेंगे.