यूईआई ग्लोबल एजुकेशन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्पोर्ट्स एवं कल्चरल फेस्टिवल का आगाज
यूईआई ग्लोबल एजुकेशन स्पोर्ट्स एवं कल्चरल फेस्ट में 6 राज्यों के हज़ारों छात्र छात्राओं ने लिया हिस्सा यूईआई ग्लोबल “ले विटेस्से 2018” का आगाज
नई दिल्ली: मान पब्लिक स्कूल में यूईआई ग्लोबल एजुकेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्पोटर्स एवं कल्चरल फेस्ट का आगाज हो चुका है। इस मौके पर मुख्य अतिथि नेशनल काउंसिल के फॉर्मर डायरेक्टर नरेन्द्र सिंह भूई “ले विटेस्से 2018” का उद्घाटन टॉर्च जलाकर किया।