यूपी के हरदोई जिले में पुलिस ने अवैध शराब पकड़ने के लिए 210 स्थानों पर छापा मारा। यहां जिले भर में चले सर्च अभियान में टीम को 2212 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है।
हरदोई में कच्ची शराब बनाने वाले लोगों के विरुद्ध चले विशेष अभियान के दौरान जनपद में 210 स्थानों पर पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान 178 लोगों को शराब बनाते पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में 158 मुकदमें दर्ज किए हैं। इस अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाली 75 भट्ठियां तोड़ी। साथ ही 14 सौ लीटर लहन बरामद कर उसे नष्ट कराया। जिले में मिली अवैध शराब की मात्रा देख पुलिस भी हैरत में है।