वीके पांडेय, निदेशक, यूपी बोर्ड, प्रयागराज
नीना श्रीवास्तव, सचिव, यूपी बोर्ड, प्रयागराज
प्रयागराज में आज एशिया की सब से बड़ी यूपी बोर्ड के इंटर और हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए जिस में1- गौतम रघुवंशी 97.17 (कानपुर)
2- शिवम 97 (बाराबंकी)
3- हिमांगी 96.83 (बाराबंकी) ने हाई स्कूल में स्थान हासिल किया
जब कि इंटरमीडियट में पहला दूसरा और तीसरा स्थान
1- तनु तोमर 97.80 (बागपत)
2- भाग्यश्री उपाध्याय 95. 20 (गोंडा)
3- आकांक्षा शुक्ला 94.80 (कोरान्व प्रयागराज) ने प्राप्त किया वही
हाईस्कूल का 80.07 % रहा रिजल्ट
इण्टरमीडिएट में 70.06 % रहा रिजल्ट
हाई स्कूल में 83.98 % प्रतिशत लड़कियां और 76.66 % लड़के पास
इंटर में 76.46 % लड़कियां और 64.40 % लड़के पास हुए
आपको बता दे कि इस बार दसवीं और बारवी में 58 लाख 6 हजार 922 परीक्षार्थी थे पंजीकृत ।नकल की सख्ती के चलते साढ़े छह लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया था।
प्रयागराज से मनीष वर्मा की रिपोर्ट