1 मई को मायावती और अजीत सिंह के साथ जनसभा करने के बाद 3 मई को दोबारा बाराबंकी आएंगे अखिलेश यादव, बाराबंकी में समाजवादी झंडा लहराने के लिए सपा ने लगाई पूरी ताकत ,एमएलसी राजेश यादव राजू ने दी जानकारी


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन की जीत के लिए पूरा जोर लगा दिया है ,1 मई को बाराबंकी रामसनेहीघाट इलाके में मायावती अजीत सिंह और अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा प्रस्तावित है ,वहां गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से अपील की जाएगी लेकिन इस कार्यक्रम के 2 दिन बाद 3 मई को एक बार फिर अखिलेश यादव बाराबंकी आएंगे और शहर के मौरंग मंडी में प्रत्याशी राम सागर रावत के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे ।समाजवादी पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस कार्यक्रम के लिए खास तौर पर एमएलसी राजेश यादव राजू ने सपा अध्यक्ष से गुजारिश की थी ,और उन्हें बाराबंकी सीट के महत्व और उनकी जनसभा की उपयोगिता का आभास करा कर इस कार्यक्रम के लिए तैयार किया |

सपा के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता 1 मई के कार्यक्रम के साथ साथ 3 मई में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गए हैं , और सपा के केंद्रीय कार्यालय इस आशय का कार्यक्रम जारी कर दिया हैl
Report Aditya Yadav