बाराबंकी: जनपद में चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन तलाश” को सफलता मिलनी शुरू हो गयी है। दरअसल पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा ऑपरेशन तलाश के तहत अपहृता/गुमशुदा की बरामदगी हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में बाराबंकी पुलिस टीम द्वारा 03 अपहृताओं व 01 गुमशुदा को सकुशल बरामद किया गया है।
जिसके क्रम में थाना कोठी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 46/2018 धारा 363/366 भादवि0 से सम्बन्धित अपहृता को थाना कोठी पुलिस टीम द्वारा सकुशल बरामद किया गया वही थाना फतेहपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 241/2021 व मु0अ0सं0 260/2021 धारा 366 भादवि0 से सम्बन्धित अपहृताओं को थाना फतेहपुर पुलिस टीम सकुशल बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में थाना सतरिख क्षेत्रान्तर्गत गांव के व्यक्ति द्वारा अपने पुत्र उम्र करीब 10-12 वर्ष के गायब होने के सम्बन्ध में सूचना दी गई, उक्त सूचना के आधार पर पर थाना सतरिख पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही थी। गुमशुदा बालक सकुशल बरामद हुआ। उक्त के अतिरिक्त थाना लोनीकटरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 186/2021 धारा 366 भादवि0 से सम्बन्धित अपहृता को थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा सकुशल बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट – नितेश मिश्र